तीसरा दिन, पीथमपुर, 26 जनवरी 2019: महिंद्रा के बाहा एसएईइंडिया 2019 के तीसरे दिन के मुख्य आकर्षण डायनामिक इवेंट्स और ई-बाहा एंड्योरेंस रेस रहे। 81 एम-बाहा टीमों और 29 ई-बाहा टीमों ने टेक्निकल इंस्पेक्शन में सफलता पायी और डायनेमिक इवेन्ट्स में भाग लिया।
कल के डिजाइन इवैल्यूएशन के परिणाम आज घोषित किए गए और वे इस प्रकार रहे:
एम-बाहा | ई-बाहा | |
टीम का नाम | पिरान्हा रेसिंग | ऑल-गर्ल्स टीम ई-ज़ीबा रेसर्स |
कॉलेज का नाम | महाराष्ट्र इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे | श्री विष्णु इंजीनियरिंग कॉलेज फॉर विमेन, भीमावरम, एपी |
कार नम्बर | 60 | ई158 |
पॉइन्ट्स (पूर्णांक 150) | 132.6 | 114.4 |
आज 2 घंटे की ई-बाहा एंड्योरेंस रेस को गेस्ट ऑफ ऑनर, ट्रिम इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश सूद ने झंडी दिखा कर रवाना किया। 22 टीमों ने 4.8 किमी एंड्योरेंस ट्रैक पर रेस लगायी और विजेता इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद की टीम स्टैलियन (कार नम्बर ई143) रही। रनर अप बीवीबी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की टीम कॉन्सेप्ट ग्रीन (कार नंबर- 126) रही। आगे रहने वाली अन्य ई-बाहा टीमों में आरसी पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिरपुर (कार नम्बर 150), एक्रोपोलिस टेक्निकल कैंपस, इंदौर (कार नम्बर 122) और हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, चेन्नई (कार नम्बर 141) की टीमें थीं।
Comments are closed.