बुधवार को दोपहर बारह बजे से बहुजन मुक्ति पार्टी के विधानसभा क्षैत्र क्र. 3 के उम्मीदवार श्री नवीन जी का प्रचार अभियान जूनी इन्दौर हुआ आलापुरा जबरन कालोनी, प्रकाश का बगीचा, मुराई मुहल्ला एवं कलालपुरी मस्जिद क्षैत्र मे हुआ ! इसमे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजू खरे एवं दीपक खरे भी उपस्थित रहे|
अत सभी मुलनिवासी व जाति बन्धु समय पर पधारकर इस प्रचार अभीयान से सहयोग प्रदान कर SC,St,OBC एवं मायनेरीटी अपनी ताकत का मनुवादियों पार्टियों को एहसास करानेके लिये अवश्य शामिल हो l
चूनाव मे हार और जीत स्वाभाविक हैं सवाल अपनी अहमियत का है यदि हमें अपने हक अधिकारो को सुरक्षित रखना है तो हम हैं यह एहसास मनुवादी पार्टियों को कराना होगा।इसलिए पूनः आप सभी से अनुरोध है की इस प्रचार अभियान में शामिल होकर हमारे भाई श्री नवीन जी का साथ दे व मनोबल बढाये l
Related Posts
Comments are closed.