लखनऊ : उत्तरप्रदेश के बदायूं में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया है। इस ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल होने की सूचना है। बता दें कि दिवाली के लिए यहां पर पटाखे बनाये जा रहे थे, तभी यह धमाका हुआ है।
घमाके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद दमकल की गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदायूं के डीएम को घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य को शुरू करने का आदेश दिया है। फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है।
Comments are closed.