राम रहीम का बैग उठाने वाला डिप्टी एजी बर्खास्त

हरियाणा: गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने के बाद बाबा का बैग उठाने वाले डिप्टी अधिवक्ता जनरल गुरदास सिंह को हटा दिया गया है l अब सोमवार को बाबा राम रहीम को सजा सुनने के लिए रोहतक जेल मे ही सीबीआई की कोर्ट लगेगी l गुरदास सिंह शुक्रवार को बाबा के साथ थे और वो जब बाबा को पुलिस अपने साथ ले जा रही थी तब वो बाबा का बैग उठा कर चल रहे थे l 
वही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा की पंजाब मे स्थिति एक दम शांत और नियंत्रण मे है l उन्होने कहा की पंजाब मे कोई हिंसा नहीं हुए और नहीं कोई हिंसा बर्दास्त की जाएगी l  पंचकुला मे राम रहीम का घर खाली करवाकर सील करलिया गया है l वह से पुलिस को 1500 के आसपास लाठिय बरामद की गई और 8 किलो मिर्ची पावडर भी मिली है l वही पंचकुला मे सेना फ्लैगमार्च कर ककिया और आशा है की वह वापिस कर्फु लगाया जा सकता है l वही पुलिस ने अभी तब 400 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके उपर करवाई करने की तैयारी कर रही है l 
 

Comments are closed.