• सभी उम्र की महिलाओं के लिए नया कलेक्शन
• हर हफ्ते नवीनतम फैशन और डिजाइन
• कपड़ों की बहुमुखी रेंज एक ही जगह उपलब्ध
इंदौर, 10 मार्च, 2019। बी इंडी ने इंदौर के आकाशदीप कॉम्प्लेक्स, सपना संगीता मेन रोड पर 10 मार्च को अपना विशिष्ट ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया। भारत भर में अपने अन्य आउटलेट की सफलता के बाद, इंदौर के फैशन-प्रेमियों के लिए बी इंडी नए ट्रेंड और फैशन के कपड़ों की रेंज पेश करेगा।
बी इंडी के पास जीवन के हर पहलू को पूरा व यादगार बनाने वाला फैशन है – चाहे वह आपका कार्यस्थल हो, पारिवारिक कार्यक्रम हो, पार्टी हो या आप आराम करना चाहते हो । स्टोर में कुर्ती ,क्रॉप टॉप्स, स्कर्ट, लॉन्ग ड्रेस, गाउन, धोती पैंट, ट्यूलिप पैंट, पलाज़ोस,लेगींग इत्यादि जैसे एथनिक फ्यूज़न वियर की व्यापक श्रृंखला आपको उपलब्ध होगी। शहर के ट्रेंडसेटर्स को यहाँ फैशनेबल कपड़ों की बहुमुखी रेंज देखने को मिलेगी।
Related Posts
लॉन्च के अवसर पर सुश्री दीपा सुरेका (ओनर) और रेनु अग्रवाल (बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर) ने कहा कि ” अभी हाल ही में महिला दिवस था, और इस अवसर पर हम इंदौर की नए युग की महिलाओं के लिए एथनिक फ्यूज़न वियर की सम्पूर्ण रेंज के साथ अपने आउटलेट को लॉन्च करके बहुत खुश हैं। हमारा यह प्रयास रहा है कि हमारे आउटलेट पर अच्छे सामान, सेवा और समग्र खरीदारी के अनुभव के साथ ग्राहकों को खरीदारी का उत्तम अनुभव प्रदान कर सके। सभी मर्चेंडाइज नवीनतम ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए है, जो कलेक्शन उपलब्ध है वह सभी दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर और अविश्वसनीय कीमतों पर उपलब्ध है। “
उन्होंने यह भी बताया कि “बी इंडी फैशन उद्योग में कोई नया नाम नहीं है, अपने ग्राहक द्वारा बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता के साथ यह करीब आधा दशक पुराना ब्रांड है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज करने के बाद, ब्रांड का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2019-20 तक पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व भारत में 100 आउटलेट खोलने का है। ”
सुरुचिपूर्ण इंटीरियर के साथ, इसका हर आउटलेट फैशनेबल और विशिष्ट है, यह तंज़ फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से बेहतरीन गुणवत्ता वाला नया कलेक्शन प्रदान कर आपके पैसों का पूर्ण मूल्य प्रदान करता है। यहाँ का खूबसूरत माहौल, बहुमुखी रेंज, शानदार कपड़े खरीदारी के सुन्दर अनुभव पूरा करते है। इस प्रकार, यह खरीदारों के लिए सबसे प्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन बन जाता है!
Comments are closed.