आयुष्मान की ‘बधाई हो’ की धूम, किया 50 करोड़ कारोबार

मुंबई : पारिवारिक पृष्ठभूमि की फिल्म ‘बधाई हो’ आम दर्शकों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रही है।
जंगली पिक्चर्स की इस नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है।

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर यह फिल्म आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और फिलहाल इसकी कमाई की रफ्तार में कमी होने की गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही।

देश ही नहीं विदेशों में भी यह फिल्म फिलहाल अच्छा कारोबार कर रही। रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी जरूर हुई और ओपनिंग डे (गुरुवार) को यह केवल 7.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई, लेकिन अगले ही दिन यानी शुक्रवार को अच्छा उछाल नजर आया है फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की।

शनिवार और रविवार कमाई के मामले में बेहतरीन रहा है और फिल्म ने टिकट खिड़की पर क्रमश: 12.75 करोड़ और 13.50 करोड़ का कारोबार किया।

वीकेंड खत्म होने पर भी दर्शकों के सिर पर इस फिल्म का जादू बरकरार है और फिल्म ने जहां सोमवार को 5.50 करोड़ की कमाई की वहीं मंगलवार को 5.25 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह कुल मिलाकर ‘बधाई हो’ ने 56 करोड़ की कमाई कर ली।

Comments are closed.