ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ भी नहीं खेल पायेंगे शार्दुल

मुम्बई : तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर होना तय है। शार्दुल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में चोटिल होने के कारण डेढ़ ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही मैदान से बाहर चले गये थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 और टेस्ट टीम में भी उनको शामिल किया जाना संभव नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शार्दुल को फिट होने के लिए कम से कम सात हफ्तों के पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल होना होगा ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे तक पूरी तरह से फिट होना संभव नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 21 नवंबर से शुरु होगी जबकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ 6 दिसम्बर से शुरु होगी। वहीं 12 जनवरी से एकदिवसीय सीरीज़ खेली जाएगी। ठाकुर ने कहा, ‘अगर मैं पूरी कोशिश भी करूं तो भी मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट(14 दिसम्बर से) तक भी फिट नहीं हो सकता।

टी20 और टेस्ट टीम में जगह बना पाना कठिन नज़र आता है हालांकि मेरी कोशिश एकदिवसीय सीरीज़ में वापसी करने की है।’ ठाकुर इससे पहले एशिया कप के दौरान भी चोटग्रस्त हो गये थे जिसकी वजह से सिर्फ एकमात्र मुकाबले के बाद स्वदेश लौटना पड़ा था। ठाकुर ने इसके बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी खेली और टीम इंडिया में वापसी की थी।

Comments are closed.