ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 9 विकेट से पीटा

गयाना। खिताब के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ने अपना शानदार अभियान बरकरार रखते हुए आयरलैंड को ग्रुप बी में नौ विकेट से पीटकर आईसीसी ट्वंटी-20 महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 93 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए किम गार्थ ने 24, क्लेयर शिलिंग्टन ने 19 और कप्तान एल डेलानी ने नाबाद 14 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने 12 रन पर 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने 9.1 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर एलिसा हीली ने 31 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन की मैच विजयी पारी खेली। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Comments are closed.