कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया द्वारा आस्ट्रेलिया को उसी के घर में 31 रनों से हराए जाने को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस सीरीज के आगे के मैच काफी प्रतिस्पर्धी होंगे और सभी चार टेस्ट मैचों के परिणाम निकलेंगे।
गांगुली ने संवादादाताओं से कहा, यह शानदार जीत है। बेहद शानदार। भारत द्वारा दिए गए 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को मैच के अंतिम दिन चायकाल से पहले 291 रन बनाकर आउट हो गई।
यह भारत की आस्ट्रेलिया में छठी जीत है। भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में जारी टेस्ट सीरीज की जीत के साथ शुरुआत की है। साथ ही यह एडिलेड में भारत की 15 साल बाद पहली जीत है। गांगुली ने आगे कहा, यह सीरीज प्रतिस्पर्धी होने वाली है। हर मैच का परिणाम निकलेगा।भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को अगला टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसम्बर से खेलना है।
Comments are closed.