ऑडी इंडिया ने नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरु की

  • नई  ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक इस मॉडल की सेकंड जैनरेशन कार है
  • चौड़ी बॉडी वाली यह पहली हाई परफॉरमेंस स्पोर्टबैक है
  • शानदार पर रोज़ाना इस्तेमाल के लिए उपयोगीः कूपे जैसा ग्रैंड टूरर डिजाइन
  • आरंभिक बुकिंग राशि 10 लाख रुपए है

 

 

मुंबई: जून 2020, जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ऑडी ने आज नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरु करने की घोषणा की। सेकंड जैनरेशन ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक का प्रदर्शन और क्षमता पहले से बेहतर है। इस परफॉरमेंस मॉडल की डिलिवरी अगस्त 2020 से शुरु होगी। चौड़ी बॉडी और पांच सीटों वाली इस कार को 10 लाख रुपए की आरंभिक बुकिंग राशि के साथ बुक किया जा सकता है।

 

 

नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की विशेषताएं हैं. ऐक्सक्लुसिविटीए कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन। इच्छुक ग्राहक चाहें तो आराम से घर बैठे ऑनलाइन www.audi.in ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को बुक कर सकते हैं या फिर अपनी नज़दीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जा कर भी बुकिंग कर सकते हैं। देश भर में फैला ऑडी इंडिया नेटवर्क ग्राहकों की इच्छानुसार कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन करने में पूरी तरह सक्षम है।

 

इस घोषणा पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा – आज से भारत में बहुप्रतीक्षित ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की बुकिंग आरंभ कर रहे हैं। यह सेकिंड जैनरेशन कार अपने मूल पूर्ववर्ती मॉडल के आधार पर बनी है जो इस परफॉरमेंस कार के  भारतीय खरीददारों के बीच बहुत पसंद की गई है। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के भीतर 4.0 लीटर ट्विन- टर्बो पैट्रोल इंजन धड़कता है जो 600 हॉर्स पावर देता है और जिसके बल पर यह कार महज़ 3.6 सैकिंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पकड़ लेती है। हम बेताब हैं अपने ग्राहकों को नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक का अनुभव दिलाने के लिए।

 

ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक ज़मीन से लगी हुई प्रतीत होती है। इसके पहियों की धधकती मेहराबें ऑडी स्पोर्ट के इस हाई परफॉरमेंस मॉडल के स्पोर्टी स्वभाव पर बल देती हैं। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को ताकत देता है वी8 ट्विन- टर्बोः 4.0 लीटर टीएफएसआई क्वात्रो इंजन जो 600 हॉर्स पावर और 800 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को सीबीयू रूट से आयात किया जाएगा।

 

श्री ढिल्लों ने आगे कहा –पुरी तरह सैनिटाइज़ की गई हमारी डीलरशिप्स में आने के अलावा ग्राहक हमारी आधिकारिक वैबसाइट पर भी जा सकते हैं और ऑगमेंटिड रियलिटी में कार का अनुभव ले सकते हैं। ऑगमेंटिड रियलिटी और 360 डिगरी प्रोडक्ट विज़्अलाइज़र के जरिए ग्राहक ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को भीतर और बाहर से देख सकते हैं जो कि ऐक्सक्लुसिविटी और कस्टमाइज़ेशन का बहुत स्कोप प्रस्तुत करते हैं।

 

Comments are closed.