आतंकी टुंडा पर करनाल की अदालत में हमला

करनाल। पानीपत व सोनीपत में बम ब्लास्ट के दोषी आतंकवादी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा पर सोमवार को करनाल की अदालत में हमला कर दिया गया। करनाल जेल में हुए हमले के मामले में टुंडा और आरोपी बदमाश जोगिंद्र को पेशी पर लाया गया था। इसी दौरान जोगिंद्र ने टुंडा पर फिर से हमला कर दिया। पुलिस ने जोगिंद्र को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। वहीं कड़े सुरक्षा के घेरे के बीच आतंकी टुंडा को गाजियाबाद जेल में भेजा गया है।

गौरतलब है कि 30 नवंबर 2016 को आतंकी टुंडा पर करनाल जेल में दो बदमाशों ने हमला कर दिया था। उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश में जींद जिले के नगूरा निवासी जोगिंद्र व पंजाब के रहने वाले अमनदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। यह मामला करनाल के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चंद्रहास की अदालत में विचाराधीन है। इसी मामले में सोमवार को पुलिस आतंकी टुंडा को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की डासना जेल से पेशी पर लाई थी।

अदालत में टुंडा ने जैसे ही अपने बयान दर्ज कराए तो दूसरी ओर बैठे अभियुक्त जोगिंद्र सिंह ने कोर्ट परिसर में ही उससे मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। टुंडा पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। टुंडा की सुरक्षा में आए इंचार्ज सतीश वर्मा के बयान पर जोङ्क्षगद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि जोगिंद्र को हत्या मामले में उम्रकैद की सजा हुई है और जींद की अदालत के आदेश पर उसे करनाल जेल में रखा गया था।

News Source: jagran.com

Comments are closed.