इन्दौर। अटल फुटबॉल लीग अंतिम व रोमांचक दौर में पहुंच गई है। महिला टीमों के मध्य भी मुकाबले खेले जा रहे है।
पुरुष वर्ग के पहले मुकाबले में अटल युनाईटेड ने अटल ब्लेजर्स को 3-0 से शिकस्त दे दी। पुरे मैच में अटल युनाईटेड के खिलाड़ी हावी रहे और उन्होंने पहले हॉफ में दो तथा दूसरे हॉफ में 1 गोल दागा। दूसरे मुकाबले में अटल स्टार व अटल स्ट्राइकर्स के मध्य काफी रोचक मुकाबला हुआ।
अटल स्टार ने यह मैच 3-2 से अपने नाम किया। इस मैच में पार्थ सुबेदार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंतिम मुकाबले में मन बहादुर गुरंग के गोल की बदौलत अटल एकेडमी ने अटल डायमंड को 1-0 से हरा दिया। इस लीग के तहत महिलाओं का भी मुकाबला हुआ। जिसमें अटल फुटबॉल क्लब ने आदिवासी क्लब को 2-0 से पराजित कर दिया। महिला खिलाड़ियों ने भी अपने उम्दा प्रदर्शन से प्रभावित किया। विभिन्न मुकाबलों के दौरान रमेश झिरवार, पंकज राठौर व रजत रोज ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
Comments are closed.