अटल जी को दी नम आंखों से अंतिम विदाई

रायपुर, ।   भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए नई दिल्ली स्थित उनके निवास कृष्णा मेनन मार्ग व भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में रखा गया। इसके उपरांत अंतिम यात्रा निकाली गई। पूर्व प्रधानमंत्री के अटल बिहारी वाजपेई के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय स्मृति स्थल शांतिघाट में मुखाग्नि दी गई ।

इस दौरान मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डाॅ. सरोज पाण्डेय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मोर्चा -प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, पुन्नूलाल मोहले, महेश गागड़ा, सांसद अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल व बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.