अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए कर्वी के श्रंगार पैलेस में 16 सितंबर शाम 5:00 बजे से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है

सबके दुलारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आप सब समय से पहुंचने का कष्ट करें । देश की सुप्रसिद्ध प्रख्यात कवियत्री कविता तिवारी लखनऊ के साथ साथ सर्वेश अस्थाना, डाक्टर राजीव राय, अमित शर्मा, विभा सिंह,अखिलेश द्विवेदी और मुकेश श्रीवास्तव जैसे देश के नामी कवि इस समारोह में अपनी कविता पाठ के लिए चित्रकूट पधार रहे हैं। तो भाईयों और बहनों अपने प्रिय कवि और सब के लाडले दुलारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित इस विशाल कवि सम्मेलन में जरूर पधारें और देश के सुप्रसिद्ध कवियों की देश भक्ति और ओज पूर्ण कविताओं का आनंद लें। जिले में पहली बार देश के उच्चतम कवि एकसाथ एकमञ्च में पधार रहे है जरूर आये और काव्यान्जलि कार्यक्रम को सफल बनाये।

रमेश अवस्थी ( वरिष्ठ पत्रकार )
संस्थापक – नेशनल मीडिया क्लब
सदस्य हिंदी राज्यभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार

Comments are closed.