बाराबंकी।। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये गये अभियान के तहत बीती रात असन्द्रा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मार करके भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके धारा 60 एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। असन्द्रा थाना प्रभारी द्वारा चलाये गये अभियान के कारण शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने जनपद के सभी प्रभारी प्रभारी निरीक्षकों और थान प्रभारियों को आदेश दिया था कि अभियान चलाकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले शराब माफियाओं पर शिकंजा कसें।
इसी आदेश के तहत थाना असन्द्रा पुलिस ने ग्राम बड़ीबठौली में छापा मार करके 25 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने गांव के ही निवासी शत्रोहन पुत्र सुन्दर लाल को धर दबोचा। जबकि हल्का नम्बर 2 में तैनात उपनिरीक्षक शवाब हैदर ने ग्राम पूरे समंधी मजरे टिकरा निवासी दीपू रावत पुत्र रामनाथ रावत के घर पर छापा मारकर 20 लीटर अवैध शराब बरामद की। इसी रात को चैकी इंचार्ज सिद्धौर लल्लन सिंह ने ग्राम ऐन्दीपुर मजरे लोहारपुर में छापा मारकर दस लीटर अवैध शराब बरामद की और शराब बनाते समय विमल कुमार पुत्र शम्भू रावत को गिरफ्तार कर लिया असन्द्रा पुलिस द्वारा चलाये गये शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा का कहना है कि मेरे क्षेत्र में अगर किसी ने अवैध शराब बनाने की कोशिश की तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।।
Comments are closed.