एशियन पेंट्स ड्रीमिंग ऑफ स्‍टार्स इवेंट में ए.आर. रहमान का चलाया जादू  

मुंबई : प्रमुख पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने हाल ही में ड्रीमिंग विद स्‍टार्स इवेंट के लिये नामचीन संगीतकार ए. आर. रहमान के साथ साझेदारी की। इस इवेंट में एशियन पेंट्स के ब्रांड एम्‍बेसेडर्स -दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने मंच को रौशन किया। इस इवेंट में करण जौहर भी मौजूद थे। इस इवेंट में एशियन पेंट्स और म्‍यूजिकल जीनियस ए. आर. रहमान के बीच सहयोग देखा गया। संगीत उस्‍ताद रहमान ने मंच पर एशियन पेंट्स के जिंगल को भी रिक्रिएट किया, जिसे  उन्‍होंने 1991 में बनाया था।

संगीत और रंग का एक जाना-पहचाना और मजबूत संबंध होता है। जिस तरह संगीत भावनाओं को प्रभावित करता है, वैसे ही रंगों का भी भावनाओं पर असर पड़ता है। इसलिये ए.आर. रहमान और एशियन पेंट्स का सहयोग निश्चित रूप से भव्‍य जादू चलाने वाला था। रहमान को लगा कि उन्‍होंने 1991 में एशियन पेंट्स के लिये जो ऑरिजिनल जिंगल बनाया था, उसे आज के संगीत के साथ अपडेट करने की जरूरत थी। इसलिये मशहूर सिंगर बेनी दयाल द्वारा तमिल में गाये गसे इस जिंगल को नवीनतम इंस्‍ट्रुमेंट्स और साउंड सिस्‍टम्‍स का इस्‍तेमाल कर म्‍यूजिक कम्‍पोजीशन में आज के इवॉल्‍युशन को ध्‍यान में रखते हुये रिक्रिएट किया गया।

इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुये एशियन पेंट्स लिमिटेड के सीओओ अमित सिंगल ने कहा, ”हम हर साल यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा ड्रीमिंग विद स्‍टार्स इवेंट सितारों से सजा और क्रि‍एटिविटी से भरपूर हो। इस साल का इवेंट पहले से कहीं बड़ा है, क्‍योंकि हमने रंगों और संगीत के बीच सिनर्जी दिखाने के लिये संगीत की नामचीन हस्‍ती ए. आर. रहमान के साथ सहयोग किया है। ए. आर. रहमान भारत में एक आइकन हैं और उनका परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत लेता है। इसलिये, हमें बेहद खुशी है कि हमें एक बार फिर उनके साथ गठबंधन करने का अवसर मिला। 28 सालों के बाद एक बार फिर ए आर रहमान को इस जिंगल का आइकॉनिक मास्‍टरपीस परफॉर्म करते हुये देखकर बहुत अच्‍छा लग रहा है।”

एशियन पेंट्स ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर दोनों के साथ अपने नये एवं इनोवेटिव एंटी-बैक्‍टीरियल पेंट, रॉयल हेल्‍थ शील्‍ड के लिये एक नया मार्केटिंग कैम्‍पेन भी लॉन्‍च किया। यह पहली बार है, जब दोनों सेलिब्रिटीज को किसी ऐड कैम्‍पेन में एकसाथ शामिल किया गया है।

Comments are closed.