दुबई : एशिया कप 2018 के मुकाबले यहां शनिवार से शुरु हो रहे हैं। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट जीतकर आई हांगकांग भाग लेगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 18 तारीख को क्वॉलिफायर हांगकांग से खेलेगी।
19 सितंबर से भारत का पहला मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इसमें भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगें जबकि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद होंगे।
विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। एशिया कप इस बार पुराने 50 ओवरों वाले प्रारुप में खेला जाएगा। वहीं पिछले साल ये टी-20 प्रारुप में खेला गया था। इसमें मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम इस बार भी अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। आगामी 2019 विश्व कप को देखते हुए यह मुकाबला एशियाई टीमों के लिए अहम रहेगा।
इसमें भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।
पाकिस्तान
फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, हासिल सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।
श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यू (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुनातिलका, थिसारा परेरा, धनुष शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवाव परेरा, एमिला अपोंसो, कसुन रंजीत, सुरंगा लकमल, धनुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा।
अफगानिस्तान
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इशानउल्लाह जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जारदान, मुजीब-उल-रहमान, अफताब आलम, सैमुल्लाह, मुनीर अहमद काकर (विकेटकीपर), सैयद अहमद शरजाद, सराफुद्दीन अशरफ, वफादार।
हांगकांग
अंशुमान रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकऑलसन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसान खान, अहसान नवाज, अशरद मोहम्मद, किंचित शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्कॉट मैककेचिन, तनवीर अहमद, तनवीर अफजल, वकास खान, आफताब हुसैन ।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशरफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमूदुल्लाह, मोसदक हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर रॉनी, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक।
Comments are closed.