अर्शी का बोल्ड लुक आया सामने

डांस वीडियो को लेकर चर्चा में आईं अदाकारा अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटो शेयर कर मानों आग ही लगा दी है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में भी बेहद हॉट नजर आ रहीं अर्शी ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि ”नहीं बोलना।”

इसके बाद तो उनके फैन पेज पर उनकी अनेक तस्वीरें वायरल होती नजर आईं। बिग बॉस के घर से बाहर उनकी चर्चा यदि अब किसी बात को लेकर होती है तो वो उनका डांस वीडियो ही है, इसके अलावा राखी सावंत के साथ उनकी दोस्ती भी सोशल मीडिया पर नजर आ जाती है। दोस्ती की बात करें तो हाल ही में अर्शी और राखी ने एक चैट शो में नजर आईं थीं,

जिसमें उन्होंने कहा था कि हम बियोन्से और ब्रिटनी स्पीयर्स की तरह हैं जो कि एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं। बहरहाल बोल्ड लुक में नजर आ रहीं अर्शी आखिर किस चीज की तैयारी कर रही हैं

यह तो राज की बात है, लेकिन उन्हें इस बात के लिए भी याद किया जा रहा है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने उन्हें प्राइज मनी दी या नहीं क्योंकि अर्शी का इल्जाम था कि विकास ने उनसे प्राइज मनी शेयर करने की बात कही थी, लेकिन बाद में वो मुकर गए।

Comments are closed.