पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत के बाद अब डेरा चेयरपर्सन विपासना पुलिस के निशाने पर है। गत वर्ष 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में आगजनी और हिंसा मामले में विपासना की गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। इसका पता चलते ही विपासना लापता हो गई है।
विपासना की गिरफ्तारी के लिए पंचकूला पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने दो बार डेरा सच्चा सौदा में छापा मारा, लेकिन वह नहीं मिली। बता दें कि विपासना को पुलिस ने पूछताछ के लिए चार बार नोटिस देकर बुलाया, लेकिन वह एक ही बार पूछताछ में शामिल हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विपासना के खिलाफ पुलिस को कई सुबूत मिले हैं, जिसमें 17 अगस्त को सिरसा में हुई मीटिंग में उसके शामिल होने की बात अहम है। सोमवार को एसआइटी ने डेरा सच्चा सौदा परिसर में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके अलावा पुलिस द्वारा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि विपासना के पास हिंसा के अलावा डेरे से संबंधित अन्य कई राज हैं। डेरे की हार्ड डिस्क के बारे में भी विपासना से पूछताछ की जानी है।
करनाल से भी नहीं लगा सुराग
विपासना के करनाल स्थित घर में भी छापेमारी की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि एसआइटी द्वारा कोर्ट से वारंट लेने के बाद विपासना की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गई है। जल्द ही विपासना को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
News Source :- www.jagran.com
Comments are closed.