काशी विश्वनाथ पहुंचे सेनाध्यक्ष बिपिन रावत, कहा सेना के पास हथियारों की कमी नहीं

वाराणसी । सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने शुक्रवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने कहा, ‘मंदिर में मैंने अपने सेना के जवानों की बचाव और सुरक्षा के लिए दुआ मांगी।’

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सेना के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है। बकौल बिपिन रावत, ‘हमें अपने हथियारों की तकनीक को बदलते वक्त के साथ बेहतर करते रहना होगा और सेना को इस नई तकनीक से लैस करना होगा जिससे हम दुश्मनों से लोहा ले सकें।’

जम्मू कश्मीर पर उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा को भारत रत्न दिए जाने पर सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि अंतिम फैसला सरकार ही लेगी और जो भी फैसला लिया जाएगा वह स्वीकार होगा। इसके अलावा उन्होंने चीन पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘डोकलाम में भी स्थ‍िति‍ सामान्य है। हमारी कोशिश यही है कि‍ स्थ‍ित‍ि सामान्य रहे।’

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में सेना हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार है और किसी भी तरह के हमले से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.