नई दिल्ली । बैंकिंग पेशेवर अरिजित बसु ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में पदभार संभाला। अरिजित बसु इससे पहले एसबीआई के उपप्रबंध निदेशक के पद पर थे।
वह एसबीआई लाइफ इनश्योरेंस कंपनी के पूर्व एमडी और सीईओ रहे हैं। बसु अक्टूबर 2020 तक या अगले आदेश तक एसबीआई के एमडी के पद पर बने रहेंगे। केंद्र सरकार की ओर से पिछले सप्ताह उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई।
एसबीआई के अब बी. श्रीराम, पी. के. गुप्ता और दिनेश खारा समेत चार एमडी हैं। पूर्व एमडी रजनीश कुमार को अक्टूबर 2017 में प्रोन्नति प्रदान कर एसबीआई का अध्यक्ष बनाया गया था। बसु व्यावसायिक साख और आईटी समेत स्ट्रेस्ड एसेट्स रिजोल्यूशन ग्रुप का अतिरिक्ति प्रभार भी संभालेंगे।
Comments are closed.