न्यूज़ डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में गुरुवार को सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के चेयरमैन यासिर अल रुमायन भी शरीक हुए। वह बतौर स्वतंत्र निदेशक के रूप में बैठक में शामिल हुए।
सऊदी अरामको के चेयरमैन रुमायन को निदेशक मंडल में शामिल करने का एलान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम में किया। रुमायन को रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। वे स्वतंत्र निदेशक बनाए गए हैं। रिलायंस व अरामको के बीच हुए 15 अरब डॉलर के करार के तहत यह कदम उठाया गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल के 14 सदस्यों में से आधे स्वतंत्र निदेशक हैं। इनमें एसबीआई की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य, मैकिंसे इंडिया के पूर्व प्रमुख आदिल जैनुलभाई, पूर्व सीएसआईआर प्रमुख आरए माशेलकर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वाईपी त्रिवेदी इसी साल बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं।
रिलायंस की 44 वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं सऊदी अरामको के चेयरमैन और पीआईएफ के गवर्नर यासिर अल-रुमायन का रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल होने का स्वागत करता हूं।’
Comments are closed.