अमेठी । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘टेंपल रन’ के जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से 200 वरिष्ठ नागरिकों को दर्शन के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश भेजा है। इस यात्रा को गंगा दर्शन यात्रा नाम दिया गया है। यह यात्रा भाजपा की राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की ओर से आयोजित की गई थी।
रविवार को शुरू हुई इस चार दिवसीय यात्रा को स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने रवाना किया। यात्रा पर भेजी गईं पांच एससी बसों को भगवा रंग में रंगा गया। अमेठी में पांच विधानसभा सीट हैं, इसलिए हर विधानसभा के लिए एक एसी बस भेजी गई। भाजपा के मीडिया इंचार्ज गोविंद चौहान ने बताया कि यह यात्रा चार दिनों की होगी। इस यात्रा में यात्रियों को जाना-आना, खाना, रहना और चिकित्सा सुविधा सब फ्री रहेगा। अमेठी संसदीय क्षेत्र में अमेठी, तिलोई, सलोन, गौरीगंज और जगदीशपुर पांच विधानसभाएं आती हैं। हर एक विधानसभा से 40 वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा पर भेजे जाने के लिए चुना गया। यात्रा के वापस आने के बाद स्मृति इरानी अमेठी पहुंचेंगी। उनका अमेठी में 13 और 14 अप्रैल (दो दिनों) का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूत्रों की मानें तो दो दिवसीय यात्रा पर अमेठी पहुंच रहीं स्मृति इरानी यहां 13 की रात रुकेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। उनके दो दिनों के अमेठी प्रवास का कार्यक्रम अगले दो दिनों में तैयार हो जाएगा। उनके वापस लौटने के बाद 16 और 17 अप्रैल को राहुल गांधी भी अमेठी पहुंचेंगे। भाजपा सूत्रों ने बताया कि गुजरात में हुए विधानसभा में राहुल गांधी के टेंपल रन ने भाजपा को प्रभावित किया। राहुल ने इस दौरान गुजरात के 25 मंदिरों को दौरा किया था। अब कर्नाटक में चुनाव होने हैं और राहुल गांधी ने यहां के मंदिरों में जाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि स्मृति इरानी राहुल गांधी के खिलाफ 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वह करीब एक लाख वोटों से हार गई थीं। हार के बाद भी स्मृति इरानी ने इस संसदीय क्षेत्र में आना नहीं छोड़ा। वह लगातार यहां आती रही हैं, ताकि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में इस वीआईपी सीट पर राहुल गांधी को हरा पाएं।
Related Posts
Comments are closed.