अपोलो हॉस्पिटल की टीम ने किया रोटरी सदस्यों का स्वस्थ परिक्षण

इंदौर, । रोटरी की कोविड वैक्सीन जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा जागरूकता जैसे कई सामाजिक संदेश को जन मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई रोटरी रैनबो कार रैली 26 जनवरी को इंदौर के शैरेटन ग्रांड होटल पहुंची, तो इसके मेडिकल पार्टनर अपोलो हॉस्पिटल्स ने सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ परिक्षण किया, रैली की शुरुआत में उन्हें फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराये गए थे ।

 

 

इस मौके पर इंदौर अपोलो हॉस्पिटल की वरिष्ठ इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ सरिता राव ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहां जब जिसे जरूरत होगी, अपोलो हॉस्पिटल्स वहां होगा। डॉ राव ने वैक्सीन लगवाने के बाद खुद के अनुभव साझा करते हुए कहा कि ये सुरक्षित और प्रभावशाली है। मास्क बाहरी, तो वैक्सीन आपको आंतरिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसे सभी को जरूर लगवाना चाहिए।

 

 

अपोलो हॉस्पिटल की टीम ने वहां मौजूद सभी सदस्यों की सेहत जांच कर उन्हें परामर्श दिया। सभी रोटरी महिला सदस्यों को अपोलो की ओर से विशेष बिग पिंक कार्ड दिए गए। ये सदस्य इस बिग पिंक कार्ड की मदद से अपोलो में रोटरी के तहत एक विशेष छूट का लाभ ले सकेंगे। सदस्यों की यहां शुगर और ब्लड जांच के साथ स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।रोटरी की तरफ से रोटरी मंडलाध्यक्ष डॉ गजेंद्र नारंग ने अपोलो हॉस्पिटल्स को स्वास्थ्य परिक्षण , महिला सदस्यों को विशेष पिंक कार्ड और रैली को सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।

Comments are closed.