128 टारगेट को एक मिनट में निशाना बनाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर सेना में होगा शामिल

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिसद ने अपनी बैठक मे भारतीय सेना के लिए छह अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी l यह सौदा सौदा बहुत समय से लंबित था और इस सौदे पर 4168 करोड की लगत आएगी l इसके आने के बाद सेना की ताकत मे बहुत बड़ी बढ़ोतरी होगी l इस सौदे की जानकारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने गुरुवार को दी l 

इस हेलीकॉप्टर की खासियत है की यह एक मिनट मे 128 लक्ष्यों को टारगेट पर निशाना लगता है l साथ ही परिषद ने 490 करोड के लगत से दो गैस टरबाइन इंजन खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी l इसके पहले  भी भारत ने 2015 मे 22 अपाचे हेलीकॉप्टर और 15 चिनूक का सौदा किया था परन्तु उसका सप्लाई नहीं हो पाया और सरकार इन की मांग भी करती रही लेकिन वायु सेना को इनपर आपति थी l  अपाचे हेलफायर मिसाइल से लैश होता है और वो एक मिनट मे 128 टारगेट्स पर निशाना लगा सकता है l इन विमानों का निर्माण बोईंग करती है जो इसके पहले ही ऐसा 2200 हेलीकॉप्टर बेच चुकी है l 

 

 

Comments are closed.