अनुष्का हो गईं हैं प्रेग्नेंट?

बॉलीवुड : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा यूं तो अप कमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन चर्चा इस बात को लेकर है कि वो प्रेग्नेंट हो गई हैं। वैसे सभी को यह दिख रहा है कि अनुष्का फिल्म प्रमोशन को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडिया वायरल हो रहा है

वह कुछ और ही कहानी कहता नजर आ रहा है। यही वो वीडियो है जिसे देखकर यूजर अनुष्का को प्रेंग्नेट बता रहे हैं। दरअसल वीडिया में अनुष्का शर्मा का व्यवहार किसी प्रेग्नेंट लेडी जैसा ही नजर आ रहा है।

इसे लेकर उनके चाहने वाले भी उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। चलिए यहां आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई भी बतला देते हैं। हकीकत यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो एक इवेंट के दौरान का है। यह इवेंट गणपति बप्पा की पूजा को लेकर किया गया था।

यहां भी अनुष्का एक्टर वरूण धवन के साथ आईं और उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ का प्रमोशन किया। इसी बीच अनुष्का से कुछ ऐसा हो गया, जिसे लेकर लोग उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाने लगे। इसकी वजह भी यह है कि वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का और वरूण मंच पर बैठे हैं।

इसी बीच एक शख्स मंच पर आता है और गर्म जोशी के साथ उन दोनों से हाथ मिलाने की कोशिश करता है। वरूण तो उससे हाथ मिला लेते हैं, लेकिन जब अनुष्का की बारी आती है तो अनुष्का पहले तो बहुत ही संभलते हुए कुर्सी से उठती हैं।

यही नहीं बल्कि उठते हुए वो बार-बार अपने दुपट्टे को संभालते हुए सामने की ओर करती हैं, मानों कुछ छुपाने का प्रयास कर रही हैं। इस तरह कुर्सी से उनके उठने का अंदाज और बार-बार दुपट्टे का संभालना लोगों को आभासित कराता है कि कहीं अनुष्का प्रेग्नेंट तो नहीं हैं।

बहरहाल ये कयास ही हैं लेकिन हकीकत यह है कि अनुष्का को हड्डियों में दर्द रहता है, जिस वजह से उन्हें उठने बैठने में खासी दिक्कत होती है और यह वीडियो उनकी तकलीफ को इस तरह से उजागर कर गया है।

Comments are closed.