अनुपम खेर ने धर्म पाजी को बताया सबसे आकर्षक और वास्तविक व्यक्ति

कोलकाता: सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अनुपम खेर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हैं, हाल ही में उनकी मुलाकात दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से हुई. अनुपम खेरने धर्मेंद्र से हुई इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें अब तक मिले लोगों में सबसे आकर्षक और वास्तविक (जेन्युइन) व्यक्ति बताया है. अनुपम (62) ने यहां एक कार्यक्रम में धर्मेंद्र (81) से मुलाकात की. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, “कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी के पसंदीदा धर्मजी से मिलना अद्भुत था. अब तक मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें धर्मेंद्र जी सर्वाधिक आकर्षक, वास्तविक हैं.”

धर्मेंद्र और अनुपम ‘सोने पे सुहागा’, ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें, धर्मेंद्र इन दिनों ‘यमला पगला दीवाना-3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, अनुपम, विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में दिखाई देंगे. वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रूप में दिखेंगे.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.