पाकिस्तान न जाने की कसम खाने वाले अनूप जलोटा ने पड़ोसी मुल्क में सुनाई भगवद् गीता

नई दिल्ली: मशहूर गायक अनूप जलोटा ने इस सप्ताह पाकिस्तान में ‘भगवद् गीता’ के श्लोकों का उर्दू में अनुवाद सुनाया. बता दें इसी साल फरवरी में अनूप ने पाकिस्तान में कभी प्रस्तुति न देने की कसम खाई थी. भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकवादियों को शह देने पर पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अनूप जलोटा ने पहले घोषणा की थी कि वह पड़ोसी मुल्क में अपनी प्रस्तुति कभी नहीं देंगे. लेकिन अब उन्होंने कहा कि यह विश्व को कुरुक्षेत्र में बदलने से रोकने का उनका प्रयास है.

जलोटा ने कहा, “भगवद् गीता के पास जीवन का उत्तर है. मुझे लगा कि मूल्यों का प्रचार आवश्यक है. एक संगीतकार के रूप में, बड़ा उद्देश्य शांति, सामंजस्य और प्रेम है और भगवद् गीता सभी का प्रतीक है. जब उर्दू में उर्दू बोलने वाले दर्शकों तक संगीत पहुंचाया जाता है, तो आप स्थानांतरित होते हैं, यह आपको बदलता है.”

जलोटा ने इस सप्ताह की शुरुआत में सिंध के सतनाम आश्रम में प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा, “मैंने पाकिस्तान में कई व्यावसायिक गजल शो करने से इनकार किया, लेकिन भजन और भगवद् गीता की प्रस्तुति से 50,000 लोगों को आकर्षित करना मेरे लिए विश्व शांति में विनम्र योगदान की शुरुआत है.

उन्होंने मुताबिक, “भारत ने हमेशा पाकिस्तानी संगीतकारों का स्वागत किया है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान की समान नीति होनी चाहिए और इससे शांति और सामंजस्य बनाने में मदद मिलेगी. मैंने इस्लामिक देशों में उर्दू में भगवद् गीता को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया.”

मशहूर गायक अनूप बताते हैं, “पाकिस्तान के सिंध में एक सतनाम आश्रम एक आध्यात्मिक स्थान है. पिछले कई वर्षो से, वे भारत आ रहे हैं और मुझे उनके लिए गाने के लिए आमंत्रित करते हैं. मैं पिछले साल तक पाकिस्तान जाने से खुद को रोक रहा था.” उन्होंने आगे कहा, “यह समय है कि इस्लामिक राष्ट्रों की यात्रा करें और देशों में भगवद् गीता का सार फैलाएं.” जलोटा ने खाड़ी देशों तक पहुंचाने के लिए उर्दू में भगवद् गीता को रिकॉर्ड कराने का निर्णय लिया है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.