न्यूज़ डेस्क : पिछले साल शुरू हुए MeToo मूवमेंट के तहत बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां इसकी चपेट में आती दिखीं थीं। अपने साथ यौन शोषण या हिंसा की शिकार हुई कई लड़कियों ने दुनिया के सामने अपनी आप बीती बताते हुए हल्ला बोला था। अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर गलत तरह से व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अब सोना महापात्रा के एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिंगर नेहा भसीन ने अपनी आपबीती बताते हुए एक बार फिर अनु मलिक को गलत व्यवहार की वजह से आड़े हाथों लिया है।
नेहा भसीन ने बताई आप बीती
सिंगर सोना महापात्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि क्याh हमारे देश को ‘निर्भया’ के स्तगर की ही कोई घटना चाहिए जागने के लिए…?’ इस ट्वीट पर अपनी आपबीती बताते हुए नेहा भसीन ने लिखा, ‘मैं तुमसे सहमत हूं। हम एक सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं। अनु मलिक एक प्रीडेटर है, मैं खुद उसकी अजीब हरकतों से भागी थी, जब मैं सिर्फ 21 साल की थी। वह सोफे पर लेटा था और स्टूोडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहा था, और मैं अपने आप को उस अटपटी स्थिति में नहीं जाने देना चाहती थी
इसलिए वहां से झूठ बोलकर भागी कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं। उसके बाद उसने मुझे मैसेज और कॉल भी किया जिसका मैंने जवाब देना बंद कर दिया। ये वह समय था जब मैं उसे अपनी सीडी देने गई थी ताकि वह मेरी आवाज सुनकर मुझे गाने का चांस दे। वह काफी बड़े थे और उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था, जैसा उन्होंने किया।’
समाज को लड़कियों के लिए बताया असुरक्षित : नेहा भसीन ने आगे लिखा कि परिवार से दूर रह रही लड़कियों के लिए ये इंडस्ट्री और दुनिया एक सुरक्षित जगह नहीं है। ‘ऐसे छिछोरे इंडस्ट्री के अंदर और बाहर मौजूद हैं और हम इन्हें क्यों माफ कर देते हैं।’ इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।
ज्यादातर लोग नेहा की बातों का समर्थन करते दिख रहे हैं, जबकि कुछ लोग अनु मलिक का बचाव करते दिख रहे हैं। अब ऐसे में इस बात का इंतजार है कि अनु मलिक नेहा भसीन के इन आरोपों का क्या जवाब देते हैं।
Comments are closed.