इंदौर | लायंस क्लब ऑफ़ इंदौर अहिल्या की वार्षिक सभा का आयोजन आज किया जिसमे नये वर्ष के मनोनीत सदस्यों की नयुक्ति की गई |लायन अर्चना श्रीवास्तव को अध्यक्ष , लायन प्रभा सक्सेना को सेक्रेटरी तथा श्वेता खनूजा को ट्रेजरार नियुक्त किया गया |
Related Posts
पूर्व अध्यक्ष द्वारा नये मनोनीत सदस्यों को निःस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर सदस्यों के लिए गेट -टू -गेदर भी रखा गया जिसमें सभी सदस्य विभिन्ना प्रान्त की वेशभूषा में उपस्तिथ हुवे | अंत में आभार श्वेता खनूजा ने व्यक्त किया |
Comments are closed.