झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, जाने कब है चुनाव

न्यूज़ डेस्क : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों के लिए चुनाव होंगे। जबकि वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर, दूसरे चरण में 7 दिसंबर को 20 सीटों पर, तीसरे चरण में 12 दिसंबर को 17 सीटों पर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को 15 सीटों पर और पांचवे चरण के लिए 20 दिसंबर को 16 सीटों पर मतदान होगा।

 

 

भाजपा ने 20 14 विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीती थी, वहीं उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 42 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।

 

 

पहले चरण के लिए चुनाव का पूरा विवरण

नोटिफिकेशन           नामांकन भरने की आखिरी तिथि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि वोटिंग                परिणाम                
6 नवंबर 13 नवंबर  16 नवंबर 30 नवंबर 23 दिसंबर

दूसरे चरण के चुनाव का पूरा विवरण

नोटिफिकेशन    नामांकन भरने की आखिरी तिथि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि   वोटिंग       परिणाम     
11 नवंबर 18 नवंबर 21 नवंबर 7 दिसंबर 23 दिसंबर

तीसरे चरण के चुनाव का पूरा विवरण

नोटिफिकेशन   नामांकन भरने की आखिरी तिथि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि   वोटिंग        परिणाम    
16 नवंबर 26 नवंबर 30 नवंबर 12 दिसंबर 23 दिसंबर

चौथे चरण के चुनाव का पूरा विवरण

नोटिफिकेशन नामांकन भरने की आखिरी तिथि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि  वोटिंग परिणाम
22 नवंबर 29 नवंबर 2 दिसंबर 16 दिसंबर 23 दिसंबर

पांचवें चरण के चुनाव का पूरा विवरण

नोटिफिकेशन नामांकन भरने की आखिरी तिथि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि वोटिंग परिणाम
26 नवंबर 3 दिसंबर 6 दिसंबर 20 दिसंबर 23 दिसंबर

 

 

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड की 81 सीट में से नौ एससी, 28 एसटी सीटें हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में 3.29 करोड़ पूरी जनसंख्या है। इसमें 2.26 करोड़ वोटर हैं जिनमें 1.87 करोड़ पुरुष और 1.08 फीमेल वोटर हैं। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदाताओं के पास आईडी कार्ड है। इसमें से 19 जिले नक्सल प्रभावित  और 13 सर्वाधिक प्रभावित हैं। बाकी इलाके प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि 29464 पोलिंग स्टेशन होंगे।

 

Comments are closed.