66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, देखे पूरी लिस्ट

न्यूज़ डेस्क : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। यह इवेंट शास्त्री भवन के फर्स्ट फ्लोर के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस बार 23 गैर फीचर फिल्मों और 31 फीचर फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है। ये पुरस्कार 24 अप्रैल को घोषित होने थे लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से पुरस्कार की घोषणा देरी से हो रही है । हर साल पुरस्कार वितरण समारोह 3 मई को होता है। इस बार अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब दो एक्टर्स को दिया गया है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेत्री ने जीता है। इसके साथ ही बेस्ट फिल्म के डायरेक्टर ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। 

 

 

बेस्ट फिल्म: अंधाधुंध
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार- स्वानंद किरकिरे ,चुम्बक (मराठी) के लिए
बेस्ट एक्शन डायरेक्टर- केजीएफ के लिए प्रशांत नील
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- फिल्म पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट ऑडियोग्राफी (साउंड डिजाइनर) – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह (बिन्ते दिल, पद्मावत)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
बेस्ट मेकअप – रंजीत
बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म- बधाई हो

 

 

राज्य फिल्मों की लिस्ट कुछ ऐसी है….
बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल
बेस्ट गुजराती फिल्म: रेवा
बेस्ट मराठी फिल्म-  भोंगा
बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद
बेस्ट तेलुगू फिल्म- महानती
गारो में बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मामा
बेस्ट पंजाबी फिल्म- हरजीता
बेस्ट तमिल फिल्म- बारम
बेस्ट बंगाली फिल्म – एक जे छीलो राजा

 

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- उत्तराखंड
बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड- ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
स्पेशल मेंशन- महान हुतात्मा
सामाजिक मुद्दे पर बेस्ट फिल्म- पैडमैन
बेस्ट कोरियोग्राफर: पद्मावात के गाने घूमर के लिए कृति महेश और ज्योति तोमर

 

आयुष्मान खुराना और विकी कौशल
बेस्ट एक्टर का 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दो एक्टर्स को मिला है। बता दें कि फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विकी कौशल और फिल्म अंधाधुंध के लिए आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर का खिताब दिया गया है। इसके साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब कीर्ति सुरेश ने तेलुगू फिल्म महानती के लिए जीता

Comments are closed.