लिटिल चैंप ध्रून ने अनिल कपूर को याद दिलाया ‘वो खास दिन‘!
रविवार 16 जुलाई को अनिल कपूर और अर्जुन कपूर ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ के वीकेंड ‘मुबारकां‘ स्पेशल एपिसोड में होंगे सेलिब्रिटी गेस्ट
ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहा अमूल ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ बच्चों के लिए प्रसारित होने वाला भारत का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो बन गया है। इसके साथ ही यह इस साल नं. 1 फिक्शन शो भी है, जिसने दर्शकों को अपने जबर्दस्त टैलेंट से मुग्ध कर दिया है। जहां टॉप 7 टैलेंटेड परफॉर्मर्स अपने शानदार सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं, वहीं इस रविवार 16 जुलाई को रात 9 बजे सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर अपने भतीजे हैंडसम अर्जुन कपूर के साथ ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ के सेट पर पहुंचे। यह दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘मुबारकां‘ को प्रमोट करने इस शो में पहुंचे। अनिल कपूर बीते चार दशकों से अपना आकर्षण बरकरार रखे हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ कुछ दिलचस्प यादें ताजा कीं जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। अर्जुन कपूर ने भी बच्चों के साथ खूब मस्ती की और उनके जोश में शामिल हुए।
किशोर कुमार के पुनर्जन्म के रूप में मशहूर लिटिल चैंप ध्रून टिक्कू अपने हर गाने में एक खास रोमांटिक अंदाज जोड़ देते हैं। उन्होंने जब अनिल कपूर की पॉपुलर मूवी ‘मेरी जंग‘ का गाना ‘जिंदगी हर कदम‘ गाया तो इसे सुनकर यह सुपरस्टार अपनी जिंदगी के एक बेहद खास दिन में लौट गए। इस खास दिन की याद ताजा करते हुए अनिल कपूर ने कहा, ‘‘जिस दिन मैंने अपनी फिल्म ‘मेरी जंग‘ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, तब सबसे पहले मैं अपनी गर्लफ्रेंड के घर गया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। मैं इस फिल्म का शुक्रगुजार हूं कि मैं पिछले 32 वर्षों से सुखी वैवाहिक जीवन जी रहा हूं। मैंने अपनी पत्नी के सामने शादी का प्रस्ताव इसलिए देर से रखा क्योंकि मैं उसे जिंदगी के सभी ऐशोआराम देना चाहता था। आज जब ध्रून ने यह गाना सुनाया तो मुझे उस खास दिन की याद आ गई। ध्रून तुमने बहुत खूबसूरती से इसे गाया है और मैं दुआ करता हूं कि तुम्हारा नाम देश के महान गायकों में शामिल हो।‘‘
इस रविवार 16 जुलाई को रात 9 बजे ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स‘ के ‘मुबारकां‘ स्पेशल एपिसोड में सभी प्रतिभागी मिलकर सेलिब्रिटी गेस्ट अनिल कपूर और अर्जुन कपूर को उनकी ही लोकप्रिय फिल्मों के हिट गाने सुनाएंगे। इस शो की शुरुआत भी धमाकेदार हुई, जिसमें दोनों अभिनेताओं ने बच्चों के साथ मिलकर डांस किया। इसके बाद सबसे पहले मंच पर आईं सोनाक्षी कर। फिर लिटिल चैंप प्रिया बिस्वास ने ‘तूने मारी एंट्रियां‘ गाकर माहौल में जोश भर दिया। जब लिटिल चैंप अदनान हुसैन ने ‘जश्न ए इश्का‘ गाया तो अर्जुन कपूर को फिल्म ‘गुंडे‘ का सेट याद आ गया। नन्हे वंडर जयश कुमार ने आइकाॅनिक गीत ‘माय नेम इज लखन‘ गाया, जिसके बाद श्रेयन ने ‘तुमसे मिलकर ऐसा लगा‘ गाकर सभी का दिल छू लिया। इस एपिसोड में बहुत-सी आइकाॅनिक परफॉर्मेंस देखने को मिलीं जिसमें अनिल कपूर ने अपनी फिल्मों के संवाद भी सुनाए और अपने बारे में कुछ अनसुने किस्से भी बताए।
Comments are closed.