अनिल कपूर ने की बॉबी देओल की तारीफ

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इस अवसर पर अनिल कपूर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बॉबी देओल ने बहुत ही सही फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी की है। उन्होंने कहा कि इसी के साथ बॉबी की तो अब निकल पड़ी है। अनिल कपूर की मानें तो ‘रेस 3’ के बाद उनकी लगातार अनेक अच्छी फिल्में आएंगी। गौरतलब है कि पिछली बार जब बॉबी अपने होम प्रडक्शन की फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में नजर आए थे, तो वो कुछ बेहतर कमाल नहीं कर पाए थे और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। ऐसे में बॉबी को सलमान खान ने खुद ‘रेस 3’ ऑफर कर एक तरह से संजीवनी देने का काम किया है। अगर अनिल कपूर की बात सच निकलती है तो वाकई यह फिल्म ‘बॉबी देओल’ के लिए किसी करिश्में से कम नहीं होगी। अनिल कपूर अपने मजाकिया अंदाज में बॉबी की तारीफ करते करते कह जाते हैं कि ‘मेरे लिए वह धरमजी का बेटा है, सनी का भाई है, लेकिन क्या करुं उसे अपने बेटे जैसा तो कह नहीं सकता, क्योंकि धरमजी मुझसे बहुत बड़े हैं। बॉबी मेरे छोटे भाई जैसा है, जैसे वह सनी देओल का छोटा भाई है, वैसे मेरा भी है। सेट पर तो मैं और सलमान बॉबी को छोटे भाई की तरह ही ट्रीट करते थे।’ इस तरह से अनिल कपूर ने सभी का ध्यान बॉबी पर केंद्रित कर दिया है, अब देखिए फिल्म जब 15 जून को रिलीज होगी तो बॉबी की बल्ले-बल्ले होती है या फिर आगे किसी और फिल्म का इंतजार उन्हें करना होगा। बकौल अनिल कपूर अभी तो बस… बॉबी रॉक करेगा।

फिल्म ‘काला’ देखने कर्मचारियों को छुट्टी
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ रिलीज होने के साथ ही सुर्खियां बटोरने लगी है। दरअसल काला का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, जिस कारण सभी किसी न किसी तरह इस फिल्म को देखने की जुगाड़ करते दिख रहे हैं। आपको बतला दें कि सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो चल रहा था इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने दोस्तों को फिल्म दिखाने का जुगाड़ कर दिया। करीब 40 मिनट तक युवक ने लाइव फिल्म दिखाई लेकिन जैसे ही थिएटर प्रबंधन को मालूम चला तो वह हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार करवा दिया गया। इस प्रकार तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला का क्रेज बरकरार है। रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो गुरुवार तड़के 4 बजे रखा गया था। खास बात यह है कि ‘काला’ की रिलीज को देखते हुए ही एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 7 जून के दिन की छुट्टी तक दे दी। सोशल मीडिया पर बताया गया है कि यह कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है। रजनीकांत के ऐसे दीवाने फैंस ही फिल्म को हिट करवाने में सहायक साबित होते हैं। जब फिल्म आती है रजनीकांत के पोस्टर को दूध से नहलाने की भी खबरें आम हो जाती हैं। काला आने पर भी यही हुआ है, अब देखिए आगे क्या होता है।

 

मिथुन के बेटे मिमोह की शादी मदालसा से अगले माह
बॉलीवुड के मशहूर हीरो मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह यानी महाअक्षय चक्रवर्ती अब बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। यह शादी एक्ट्रेस मदालसा से ऊटी के होटल द मोनार्क में 7 जुलाई को होने वाली है, ऐसा कयास लगाया जा रहा है क्योंकि मदालसा ने कहा है कि वो जगह का नाम नहीं बताएंगी, लेकिन यह तय है कि शादी मुंबई में तो नहीं हो रही है। अब चूंकि यह जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद ही मिथुन चक्रवर्ती की होनेवाली बहु मदालसा ने एक साक्षात्कार के दौरान दी है तो मानना ही पड़ेगा कि यदि सब सही रहा तो शादी अगले माह ही होगी। मदालसा शादी से काफी उत्साहित हैं। जहां तक मदालसा का सवाल है तो वो अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं। आपको बतला दें कि शीला शर्मा ने ‘नदिया के पार’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में काम करके अपनी पहचान बनाई थी। मदालसा भी एक अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम किया हुआ है। आपको बतला दें कि मदालसा ने गणेश आचार्य की फिल्‍म ‘एंजेल’ जो कि 2011 में आई थी से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। अब वो शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में उनके करीबियों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरु कर दिया है।

माधुरी से भी किसी को हो सकती है परेशानी?
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित अभिनय से ही नहीं बल्कि अपने सौम्य आचरण से भी लोगों का दिल जीतती चली आई हैं। उनकी मुस्कुराहट देखने के लिए लोग आज भी सिनेमाघरों में लाइन लगाकर खड़े देखे जा सकते हैं। यह सब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि माधुरी के संबंध में एक ऐसी खबर आ रही है कि उनसे भी किसी को परेशानी हो सकती है, समझ से परे है। पर ऐसा हुआ है आप खुद देख लें, इस राज को खोला है एक टीवी एक्ट्रेस ने। दरअसल अभिनेत्री माधुरी संजीव इन दिनों स्टार प्लस के शो कृष्णा चली लंदन में काम कर रही हैं। इस नए सीर‍ियल में उनका रोल लीड एक्टर राधे की मां का है। माधुरी ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि शुरुआत के करियर में उन्हें माधुरी दीक्षित की वजह से अपना सरनेम बदलना पड़ा क्योंकि लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री समझ लेते थे। वैसे माधुरी संजीव कहती हैं कि उनका असली नाम तो माधुरी दीक्षित ही है। ऐसे में शुरुआती दिनों में लोग मेरे नाम को लेकर भ्रमित हो जाते थे और उन्हें जानकर हैरानी होती है कि मेरा असली नाम माधुरी दीक्षित ही है। ऐसे अनेक वाकये हैं जब लोग सोचते हैं कि मैं मजाक कर रही हूं और वे मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। अब कलाकार होने के नाते तो एक अलग पहचान हर कोई चाहता है, लेकिन माधुरी दीक्षित जैसी कलाकार का नाम जब आपस में टकरा जाए तो कौन आगे बढ़ सकता है अत: माधुरी संजीव ने कहा कि ‘मैं माधुरी का बहुत सम्मान करती हूं लेकिन नहीं चाहती कि लोग नाम को लेकर किसी तरह का कोई भ्रम पालें इसलिए मैंने अपना नाम ही बदल लिया और माधुरी दीक्षित से माधुरी संजीव हो गई।’ अब तो मानना ही पड़ेगा कि वाकई माधुरी दीक्षित से किसी को कोई दिक्कत भी हुई है, जिसे अपना सरनेम तक बदलना पड़ गया। फैंस कहते हैं कि वैसे शादी के बाद खुद माधुरी दीक्षित, माधुरी नेने जो हो गईं तो उसका क्या? इसलिए नाम नहीं काम देखना चाहिए।

Comments are closed.