एंडरसन ने विएना ओपन जीता

विएना : दक्षिण अफ्रीकी के केविन एंडरसन ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर विएना ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। एंडरसन ने पुरूष एकल फाइनल में जापानी खिलाड़ी को 6-3, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इसी के साथ एंडरसन सत्र के आखिरी एटीपी फाइनल्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले दो दशक बाद पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं।

एंडरसन के लिए विएना में मिली जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है जिससे वह पहली बार एटीपी के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में पहुंच गये हैं।

जीत से एंडरसन उत्साहित नजर आये। उनका इस वर्ष यह पांचवां फाइनल और दूसरा खिताब है।

Comments are closed.