चलती फोर्ड कार में लगी आग, सवार की जलकर मौत

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा इलाके की डीपीएस सोसायटी के पास फोर्ड की कार में आग लगने से उसमें सवाक एक इंजीनियर की मौत हो गई है। कार के नंबर की जांच से मृतक की पहचान पवन के रूप में हुई है। घटना सुबह 5.30 बजे की है। पवन कासना के कैसिया स्टेट सोसाइटी में रहता था।

वह मूलतः हिमाचल प्रदेश के अंबा का रहने वाला था। पवन नोएडा की ब्रिज ग्लोबल कंपनी में काम करता था। बताया जाता है कि पवन की फोर्ड आइकन कार में सोसाइटी से लगभग आधा किलोमीटर पहले आग लग गई। गाड़ी में वह अकेला ही बैठा हुआ था। आग लगने के बाद वह गाड़ी से नहीं निकल पाया और जलकर मृत्यु हो गई।

Comments are closed.