अमरुल्लाह सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति किया घोषित

न्यूज़ डेस्क : 20 साल तक अफगानिस्तान की सत्ता से बेदखल रहने के बाद तालिबान ने एक बार फिर यहां का नियंत्रण हासिल कर लिया है। लेकिन, अफगानिस्तान में चल रहे सत्ता परिवर्तन के इस संकट के बीच मंगलवार की शाम को देश के पहले उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने बड़ा एलान किया है। सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है। उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी नेताओं से उनके सहयोग और समर्थन के लिए संपर्क कर रहा हूं।

 

 

 

 

अमरुल्लाह सालेह ने एक ट्वीट में लिखा, अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, उनके देश से भागने, इस्तीफे या मृत्यु की स्थिति में पहला उप राष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति होता है। मैं इस समय देश में ही हूं और वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति हूं। मैं सभी नेताओं के पास उनके समर्थन और सहयोग के लिए पहुंच रहा हूं। उल्लेखनीय है कि अभी तक अमरुल्लाह सालेह की इस घोषणा पर तालिबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

Comments are closed.