अमृतसर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धाजंली अर्पित की

जुन्नारदेव : ग्राम पं दातलाबादी के वार्ड नं 08 शनिवार रात्रि मे मातारानी जलविहार हेतु निकली त्रिमूर्ति दुर्गा उत्सव समिति सदस्यों द्वारा अमृतसर रेल दुर्घटना मे मृत लोगो के प्रति श्रद्धजंलि अर्पित कर मौन धारण किया

ओर घायलो के शीघ स्वास्थ्य होने की संवेदना व्यक्त करते हुये इस रेल दुर्घटना के दोषियों पर कार्रवाई कि मांग कि गयी 7 सिनेमा रोड़ से कैंडल मार्च करते हुये बंधाताल पहंची 7 जिसमें इनकी मुख्य भूमिका रही 7 ललित इवनाती,पृथवी घोष,अरूण उईके,

प्रीतम युवनाती, अरविंद सोनिया,हेमंत,सुजीत रमेश पवार, श्याम कली बाई, उमा बाई भुरी बाई,वनसवती,कमला बाई साक्षी,छाया बाई सहित अन्य ग्रामीण इस दौरान मौजूद थे।

Comments are closed.