अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में मचाया कोहराम 5500 घर तहस -नहस, 10 की मौत

चक्रवाती तूफान अम्फान का एक हिस्सा जमीन से टकराया, पश्चिम बंगाल में दो की मौत 

अम्फान के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में तज बारिश और हवाएं    

ओडिशा में सड़कों पर टूटकर गिरे  पेड़, 102 किमी की रफ्तार से चलीं  हवाएं

महाचक्रवाती तूफान के मद्देनजर बंगाल-ओडिशा से साढ़े पांच लाख लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है, नौसेना के एयरक्राफ्ट तैयार रखे गए हैं

एनडीआरएफ की 41 टीम प्रभावित इलाकों में है तैनात

एनडीआरएफ प्रमुख ने कहा, FANI के अनुभव के बाद हमारी तैयारी पूरी

 

न्यूज़ डेस्क : तटीय इलाकों में 39 आत्म-बचाव और राहत दलों की तैनाती : एनडीआरएफ ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 39 आत्म-बचाव और राहत दलों की तैनाती की है। ओडिशा के तटीय इलाकों में 20 और 19 टीमों को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय लोगों की सहायता की। उन्होंने अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है l

 

अम्फान चक्रवात की वजह से 5500 मकान क्षतिग्रस्त : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अम्फान चक्रवात के कारण 5500 घरों को नुकसान हुआ है। इस आपदा में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं: बशीरहाट के एसडीओ बिबेक वास्मे

 

अम्फान एक गंभीर चक्रवातीय तूफान की तरह गुजरा। गुजरते वक्त इसकी गति 155 से 165 किमी प्रति घंटे थी, जो बढ़कर 185 तक हो गई। अभी यह सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के 35 किमी उत्तर पूर्व में हैं। यह कोलकाता से 70 किमी दक्षिण और उत्तर पूर्वी दीघा से 95 किमी दूर हैः एचआर बिश्वास, भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक

 

पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई। भारी बारिश के की वजह से कोलकाता में सड़कों पर जलजमाव हो गया। चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए।वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ।अम्फान आज करीब 3:30 और 5:30 बजे के बीच सुंदरबन (पश्चिम बंगाल) में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा।

 

Comments are closed.