जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर

जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यहां पहली बार डीडीसी चुनाव हुए। आठ चरण में 280 सीटों पर 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ। 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला  होगा। शुरुआती रुझानों में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कड़ी टक्कर दिख रही है। वहीं मतगणना से एक दिन पहले महबूबा के दो करीबी रिश्तेदार और पूर्व मंत्री समेत बीस हिरासत में ले लिए गए हैं।

 

 

गुपकार गठबंधन 108 (61 सीटों पर आगे, 47 पर मिली जीत

भाजपा 60 (42 सीटों पर आगे, 18 पर मिली जीत)

कांग्रेस 22 (15 सीटों पर आगे, 7 पर मिली जीत)

जेकेएपी 10 (4 सीटों पर आगे, 6 पर मिली जीत)

अन्य 55 (34 सीटों पर आगे, 21 पर मिली जीत)

 

 

जम्मूकश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे अनंतनाग की डोरू सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

 

 

जम्मूकश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की परमीत कौर ने राफियाबाद सीट से जीत दर्ज की है। जम्मूकश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया सज्जाद लोन हैं।

 

 

डीडीसी चुनाव के रुझानों में फेरबदल लगातार जारी है। गुपकार गठबंधन 110 सीटों पर आगे है।

गुपकार– 110

भाजपा– 65

कांग्रेस– 23

अपनी पार्टी– 11

अन्य– 53

 

Comments are closed.