अमिताभ और ऋषि का ओपेरा हाउस से है खास कनेक्शन, क्या 27 साल बाद रीक्रिएट होगी हिस्ट्री

मुंबई। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 102 नॉट आउट सिनेमाघरों में 4 मई को दस्तक दे चुकी है। खास बात यह है कि, बिग स्क्रीन पर इन दोनों मेगा स्टार्स को एक साथ एक बार फिर 27 सालों बाद देखा जा रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने अॉफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बी और ऋषि कपूर आपस में बात कर रहे हैं और वो भी रॉयल ओपेरा हाउस में बैठकर, जहां से दोनों ने अपना सफर शुरू किया था।

दरअसल, वीडियो की शुरुआत रॉयल ओपेरा हाउस की तस्वीरों से होती जिसमें इसकी खूबसूरती नजर आती है। इसके बाद अमिताभ और ऋषि दोनों इसके अंदर बैठे नजर आते हैं। अमिताभ इस ओपेरा हाउस की तारीफ करते हुए कहते हैं कि क्या शान है। वाह, पूरा नया हो गया है एकदम। इसके बाद ऋषि कहते हैं कि, आपको याद होगा कि हमारी फिल्म अमर अकबर एंथोनी यहां चली थी। इस पर बिग बी कहते हैं कि क्या बात कर रहे हो। फिर ऋषि कहते हैं, हां 25 हफ्ते चली थी। यही नहीं मुंबई के 25 थिएटरों में 25 हफ्ते यह फिल्म चली थी। बिग बी कहते हैं, और हम 27 साल बाद फिर इसी थिएटर में बैठे हैं। हमारी फिल्म 102 नॉट आउट आ रही है। देखना चिंटू यह फिल्म भी 25 हफ्ते चलेगी। इसके बाद ऋषि कहते हैं, नहीं इतना संभव नहीं है। आज के जमाने में 25 हफ्ते चलना संभव नहीं है क्योंकि 25 शो तक नहीं चल पाते। इस पर अमिताभ कहते हैं, हम दोनों काम कर रहे हैं न तो जरूर चलेगी। हम हिस्ट्री रीक्रिएट करेंगे। इसके बाद भी ऋषि कहते हैं कि नहीं एेसा होना संभव नहीं है। पर आखिर में अमिताभ तीन बार कहते हैं फिल्म चलेगी और कहते हैं कि एेसा कहने में क्या जाता है। आखिर में दोनों इस बात पर हंसने लगते हैं।

अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर करने के बाद एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दर्शकों से आग्रह कर रहे हैं कि इस फिल्म के आखिर में गाना भी है जिसे वे देखें। अमिताभ कहते हैं कि, फिल्म खत्म होने के बाद क्रेडिट टाइटल स्टार्ट होता है। इसके बाद एक गाना आता है बडुम्बा जिसे जरूर देखिएगा। सॉलिड है एकदम।

आपको बता दें कि, ओह माई गॉड फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर उमेश शुक्ला की फिल्म 102 नॉट आउट से अमिताभ और ऋषि 27 साल बाद वापसी कर रहे हैं। एक जमाने में बॉलीवुड में लंबू जी टिंकू जी की क्यूट मानी जाने वाली अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी आखिरी बार साथ में 1991 में फिल्म अजूबा में दिखी थी। इससे पहले कपूर एंड संस में ऋषि 90 साल के बुजुर्ग का रोल निभा चुके हैं जबकि सालों से बिग बी पर्दे पर बुजुर्ग वाले रोल निभाते रहे हैं लेकिन इस बार परदे पर उनकी उम्र का ग्राफ और चढ़ा है। हाल के वर्षों में अमिताभ ने पीकू, शमिताभ और तीन जैसी फिल्मों में उम्रदराजी दिखाई है।

Comments are closed.