अमित शाह ने दिल्ली के हालात की समीक्षा कर किया SIT का गठन , यही तक 38 लोगो की मौत

न्यूज़ डेस्क : रविवार से उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो चुकी है। वहीं आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई 13 अप्रैल तक टाल दी गई है। इस बीच सोनिया गांधी आज राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, विशेष पुलिस कमिश्नर भी मौजूद थे। 

 

गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात कहा कि पिछले 36 घंटे में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। गृह मंत्रालय ने रात करीब 10 बजे यह बयान जारी किया। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों और आला पुलिस अफसरों के साथ बैठक में राजधानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायजा लिया।

मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के किसी प्रभावित थाना क्षेत्र से पिछले 36 घंटे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, वहीं 514 संदिग्धों को या तो गिरफ्तार किया गया है या पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि जांच के साथ-साथ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। उसने कहा कि हालात में सुधार देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा में शुक्रवार को कुल दस घंटे की ढील दी जाएगी।

 

Comments are closed.