इफ्तार पार्टी पर गिरिराज सिंह के ट्वीट पर अमित शाह नाराज और नितीश ने किया पलटवार

न्यूज़ डेस्क : इफ्तार पार्टी की तस्वीर का इस्तेमाल कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को दोहरा जवाब मिला है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें संयम बरतने को कहा, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी उनपर पलटवार किया। अमित शाह ने गिरिराज से बात कर उन्हें इस तरह के बयानों से दूर रहने को कहा है। 

वहीं नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही मीडिया की सुर्खियां बनना है। मैं अपने कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की इफ्तार पार्टी पर तंज कसा था। ट्विटर पर गिरिराज ने इफ्तार पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, एलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी समेत कई नेता अलग-अलग इफ्तार पार्टियों में शिरकत करते नजर आ रहे थे।

 

 

ये कहा था गिरिराज ने : गिरिराज सिंह ने इन तस्वीरों के साथ लिखा था-कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर तस्वीरें आतीं? अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं?

इसके बाद गिरिराज के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया, जिसमें पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने गिरिराज पर कार्रवाई की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह ये किस तरह की भाषा का प्रयोग करते है… हमलोग विकास की बात करते हैं, ये लोग विनाश की बात करते हैं। हम लोग हिंदू नहीं हैं? पूजा नहीं करते हैं? हम लोग टीका भी लगाते हैं, टोपी भी पहनते हैं। 

उधर, केसी त्यागी ने कहा कि गिरिराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो बात भूल गए जो प्रधानमंत्री ने संसद भवन में कही थी कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलना है। त्यागी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद जो आबूधावी में स्थित है, वहां के शेख जायद और इमाम के साथ बड़ी मोहब्ब्त के साथ पूरी मस्जिद का निरिक्षण किया था। जो उनके विश्वास जीतने की परंपरा का हिस्सा है। अब चुनाव का वक्त नहीं है, हां सुर्खियां बटोरने का वक्त जरूर है।

Comments are closed.