गुजरात राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अमित शाह

अहमदाबाद : 8 अगस्त को होनेवाले राज्य सभा चुनाव की तैयारी के लिए अमित शाह गुजरात पहुच गए है l आज अमित शाह ने अपने आवास पर बैठक कर आगे के रणनीति पर चर्चा की l इस बैठक मे राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू बाघानी और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सूंघ जडेजा प्रमुख रहे l वही चुनाव के पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिस मे शाह नारायणपुर के विधायक की हैसियत से शामिल होंगे l 

राज्यसभा के इस चुनाव के लिए बीजेपी के तीन उम्मीदवार अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़ बीजेपी मे शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत है l कुल 182 विधायक इन तीन सीटों का फैसला करेंगे l वही चुनाव तक शाह गुजरात मे ही रुकेंगे और व्हुनव की रणनीति बनायेंगे की बीजेपी की तीनों सीटों पर जीत मिले l

वही कांग्रेस की तरफ से एक मात्र उम्मीदवार सोनिया गाँधी के राजनितिक सलाहकार अहमद पटेल है l कांग्रेस के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गया है और इसी सीट को बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को कर्नाटक भेज रखा है l अहमद पटेल पिछले 5 बार से गुजरात से राज्यसभा संसद है l वही अहमद पटेल को अपनी जीत का भरोसा है l  

 

 

 

Comments are closed.