नई दिल्ली : आज शाम को बीजेपी संसदीये डाल की बैठक हुए जिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी सदस्य शामिल हुए l इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया की बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे l इसकी जानकारी देते हुए जेपी नड्डा ने कहा की आज की मीटिंग मे इन दोनों का नाम गुरत से राज्य सभा के लिए फाइनल किया गया है l
गुजरात से बीजेपी संसद ईरानी का इसी साल 18 अगस्त को कार्यकाल ख़त्म हो रहा है l वो अभी सरकार में टेक्सटाइल और इनफार्मेशन और ब्राडकास्टिंग मंत्रालय भी है l वही अमित शाह बीजेपी के वर्तमान प्रेसिडेंट है l इनके अलावा गुजरात से गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल का भी कार्यकाल ख़त्म हो गया है और वो आज अपना नॉमिनेशन भी फाइल कर दिए अगर वो इस बार जीतते है तो यह उनकी लगातार 6ठी जीत होगी राज्यसभा के लिए गुरत से l
Related Posts
Comments are closed.