अमित कुमार ने किया ‘इंडियन आइडल ’ के हैरान करने वाले खुलासे, कहा -मुझसे जो कहा गया मैने वो किया

न्यूज़ डेस्क : सोनी टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12में हर वीकेंड स्पेशल एपिसोड होता है, जिसमें सेलेब्स को मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है। इस बार किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे अमित कुमार बतौर गेस्ट शो का हिस्सा बनने पहुंचे थे। एपिसोड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया को यूजर्स ने काफी ट्रोल किया और कहा कि सभी ने किशोर कुमार जैसे दिग्गज गायक के गानों को खराब तरीके से पेश किया। सोशल मीडिया पर इस ट्रोलिंग को देखते हुए बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अमित कुमार ने भी कहा कि उन्हें शो में मजा नहीं आया और साथ ही शो को लेकर हैरान करने वाले खुलासे भी किए।

 

 

 

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमित कुमार ने कहा कि, ‘हां मैं जानता हूं एपिसोड को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। सच्चाई ये है कि कोई भी किशोर कुमार की तरह नहीं गा सकता। उनका व्यक्तित्व पहाड़ के जैसा ऊंचा था। आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में कुछ पता नहीं है। वो बस रूप तेरा मस्तानाऔर आराधनाके बारे में जानते हैं।‘ 

 

 

अमित कुमार आगे कहते हैं, ‘मैंने वही किया जो मुझसे कहा गया था। मुझसे कहा गया सबकी तारीफ करनी है। मुझसे कहा गया जैसा भी गाएं उसको बढ़ावा देना है क्योंकि यह किशोर दा को ट्रिब्यूट है। मुझे लगा कि यह मेरे पिता को श्रद्धांजलि होगी। एक बार जब मैं वहां गया तो मैंने बस वही किया जो मुझसे कहा गया। मैंने उनसे कहा था कि वो मुझे पहले से स्क्रिप्ट का कुछ हिस्सा दे दें लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

 

 

शो में जाने का कारण पूछे जाने पर अमित कुमार ने कहा, ‘देखिए, सभी को पैसे की जरूरत होती है। मेरी पिता पैसे को लेकर बहुत सतर्क रहते थे। उन्होंने मुझे उतने पैसे दिए जितनी मैंने डिमांड की थी और मैं चला गया, मैं क्यों छोड़ आता? लेकिन ठीक है। शो, जजों और कंटेस्टेंट के प्रति मेरा पूरा सम्मान है।

 

 

बता दें, सिर्फ कंटेस्टेंट्स ने ही नहीं बल्कि सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने भी किशोर दा के गाने गाए थे। जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर अमित कुमार कहते हैं कि, ‘हां, मुझे पता है, मैंने बिल्कुल भी एंजॉय नहीं किया। सच कहूं तो मैं एपिसोड बंद करा देना चाहता था।‘ 

 

Comments are closed.