अपने शादी के विवादों के बीच नुसरत जहां ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर लगाई मुहर, पति बोले मेरा बच्चा नहीं है
न्यूज़ डेस्क : तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां गर्भवती हैं। उनकी बेबी बंप के साथ तस्वीर सामने आई है जिसके बाद अभिनेत्री के प्रेग्नेंसी की खबरों पर मुहर लग गई है। नुसरत को लेकर चल रही रिपोर्टों के मुताबिक, वह छह महीने की प्रेग्नेंट हैं। हालांकि उनके पति निखिल जैन को इस खबर की जानकारी नहीं है। निखिल ने साफ कहा है कि नुसरत छह महीने से उनसे अलग रह रही हैं।खुद निखिल ने यह बात कही है कि नुसरत पिछले साल दिसंबर 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ रह रही हैं। ऐसे में उन्हें इस आने वाले बच्चे की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो वो बच्चा उनका नहीं है।
इस बीच नुसरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी शादी की सभी फोटोज डिलीट कर दी हैं। इससे पहले बुधवार को नुसरत ने बयान दिया था कि साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से तुर्की में हुई उनकी शादी मान्य नहीं है। इस पर निखिल का बयान भी सामने आया था। उनका कहना था कि वे लगातार भारत आने के बाद अपनी शादी को रजिस्टर कराने की बात कहते रहे लेकिन नुसरत ने हमेशा मना किया।
निखिल जैन ने कहा, 8 मार्च, 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा। निखिल ने आगे कहा, उनके खाते से जो भी पैसा मेरे खातों में भेजा गया वह उसी की किस्त थी। जैन ने नुसरत के आरोपों को नकारते हुए कहा कि अभी भी बड़ी राशि उन्हें वापस करनी है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अपमानजनक के साथ-साथ असत्य हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत का रवैया पूरी तरह बदल गया। ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के बाद से हुआ।
क्या कहा था नुसरत ने
नुसरत जहां ने कहा था, एक विदेशी भूमि पर शादी होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार हमारी शादी मान्य नहीं है। क्योंकि ये दो धर्मों के लोगों के बीच में हुई शादी थी, इसलिए भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। कानूनी तौर पर यह शादी मान्य नहीं है, बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है।
नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। उससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे। हालांकि पिछले साल से नुसरत का नाम बंगाली अभिनेता और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है।
Comments are closed.