नई दिल्ली : भारत ने अमेरिका के विरोध के बावजूद भारतीय रिफाइनर्स को इजाजत दे दी कि वे ईरान से ही तेल आयात करें। सरकार के इस फैसले के बाद अमेरिका कहीं प्रतिबंध न लगा दे, ऐसी स्थिति में सरकार ने शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया और अन्य बड़े तेल आयातकों को नुकसान की भरपाई करने का वादा किया।
भारत के इस कदम से पूरी तरह साफ हो गया कि नवंबर तक ईरान वैश्विक तेल मार्केट से अलग नहीं रहेगा। नवम्बर के बीद ईरान के पेट्रोलियम सेक्टर पर अमेरिका का प्रतिबंध लागू हो जाएगा। अमेरिका ने 2015 की परमाणु डील रद्द होने के बाद इसी जुलाई में ईरान पर व्यापारिक प्रतिबंध का ऐलान किया था।
प्रतिबंध नवम्बर माह से लागू होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि प्रतिबंध के बाद दुनिया का कोई भी देश ईरान से तेल नहीं खरीदेगा।
Comments are closed.