वाशिंगटन : अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने अपना इरादा आतंकवाद के खिलाफ साफ़ करते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोक दी है l साथ ही अमेरिका ने अपने इस कदम से पाकिस्तान को बेहद कड़ा सन्देश दिया है l ट्रम्प सरकार ने शुक्रवार की रत को पाकिस्तान को दी जाने वाली 350 मिलियन डॉलर की सहायता रोक दी है l इस फैसले की जानकारी अमेरिका के रक्षा मंत्री के प्रवक्ता ने दिया l यह रकम भारतीय करेंसी मे 2250 और पाकिस्तान करेंसी में 3680 करोड़ है l अमेरिका का यह रकम रोकते हुआ पाकिस्तान पर यह आरोप है की वो हक्कानी नेटवर्क पर कड़ा कदम नहीं ले रही है l
ट्रम्प यह बात कितनी बार कह चुके है की वह आतंकवाद के मसले पर कोई समझौता नहीं करेंगे और यह उसी का नतीजा है l ट्रम्प के डर से पाकिस्तान पहले ही हाफिज सईद जैसे आतंकी को नज़रबंद कर चूका है l वही अमेरिका पाकिस्तान साईं यह मांग करता आ रहा है की वह हक्कानी नेटवर्क को पनाह न दे जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों और अफगानी ठिकानो पर हमला करता आया है l यह गौर करने वाली बात है की अमेरिका कितनी बार पाकिस्तान को यह बता चूका है की उसकी सेना और उसका खुफिया एजेंसी ISI हक्कानी नेटवर्क को पनाह और सभी सुविधा देता है ताकि वह अफगानिस्तान में हमला कर सके l यह फैसला तब आया है जब अमेरिका अपनी पाकिस्तान और अफगानिस्तान को लेकर अपनी पालिसी रिव्यु कर रहा है l इसका आशय यह निकला जा सकता है मकी भविष्य में अमेरिका आतंक और पाकिस्तान पर और कड़ा कदम उठा सकता है l
Related Posts
Comments are closed.