न्यूज़ डेस्क : अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के पूर्व निदेशक डॉ. टॉम फ्रीडेन ने कहा है कि अमेरिका में अगले चार से छह सप्ताह में कोविड-19 के मामलों की संख्या वर्तमान आंकड़ों के मुकाबले चार गुना तक हो सकती है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसके पीछे कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के प्रसार और टीकाकरण की रफ्तार में आए धीमेपन को वजह बताया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछली बार अमेरिका में एक दिन में दो लाख से ज्यादा मामले जनवरी में दर्ज किए गए थे।
डॉ. फ्रीडेन ने कहा, ‘हम कठिन समय की ओर बढ़ रहे हैं। इस बात की संभावना है कि अमेरिका की स्थिति भी यूनाइटेड किंगडम (यूके) जैसी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में यहां एक दिन में दो लाख मामले तक देखे जा सकते हैं।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मृत्यु दर बढ़ने की संभावना नहीं है क्योंकि बड़ी संख्या में कमजोर लोगों को टीके की खुराक लगाई जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कहा, मौतों में धीमी और लगातार वृद्धि होगी और इन्हें रोकना संभव होगा।
टीका लगवाना ही नहीं चाहती बड़ी आबादी
उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट को वायरस के अन्य स्वरूपों के मुकाबले अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। पेन्सिल्वेनिया के चिल्डेन्स अस्पताल में वैक्सीन एजुकेशन सेंटर के निदेक डॉ. पॉल ऑफिट कहते हैं कि टीकाकरण की रफ्तार धीमी हुई है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसे मोड़ पर हैं जहां 25 से 30 फीसदी आबादी यह कह रही है कि वह टीका नहीं लगवाना चाहती है और उसे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि यह वायरस लगातार फैलता रहे और लोगों को बीमार करता रहे।
Comments are closed.